11 दिसंबर से शुरू होगा लोकसभा का शीतकालीन सत्र ,08 जनवरी तक तक चलेगा

लोकसभा का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर को आरंभ होगा आैर आठ जनवरी तक चलेगा;

Update: 2018-11-17 18:37 GMT

नयी दिल्ली । लोकसभा का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर को आरंभ होगा आैर आठ जनवरी तक चलेगा।

लोकसभा सचिवालय ने आज यहां जानकारी दी कि 16वीं लोकसभा का 16वां सत्र मंगलवार 11 दिसंबर को आरंभ होगा और आठ जनवरी को संपन्न होगा। 

आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह आरंभ होता है लेकिन माना जा रहा है कि पांच राज्याें के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बुलाया गया है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिज़ोरम, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव 12 नवंबर से सात दिसंबर तक चलेंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

Tags:    

Similar News