उत्तर प्रदेश में हुई विकास की जीत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि यह विकास की जीत है;

Update: 2017-12-01 23:33 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि यह विकास की जीत है। 

श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के नगर निकायों के चुनाव परिणामों पर ट्वीट किया ,‘ देश मे विकास की एक बार फिर जीत हुई है । ’उन्होंने कहा ,‘उत्तर प्रदेश निकाय के चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं। यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।’

उल्लेखनीय है कि नगर निकाय के चुनावों में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की है । राज्य के 16 नगर निगमों में से 14 पर उसका कब्जा हो गया है तथा अधिकतर नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी वह जीत की ओर अग्रसर है ।

Full View

Tags:    

Similar News