आर्सेनल में शामिल हुए विंगर निकोलस पेपे

इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने विंगर निकोलास पेपे को फ्रेंच क्लब लिले से खरीद लिया

Update: 2019-08-02 17:37 GMT

लंदन।  इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने विंगर निकोलास पेपे को फ्रेंच क्लब लिले से खरीद लिया है। आईवरी कोस्ट से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले पेपे आर्सेनल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। 

समाचार एजेंसी एफे ने इंग्लिश क्लब के हवाले से बताया, "24 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को अपना ट्रांसफर पूरा कर लिया है। वह 19 नंबर की जर्सी पहनेंगे।"

पेपे आर्सेनल की रिकॉर्ड साइनिंग हैं, लेकिन क्लब ने यह नहीं बताया है कि उसने खिलाड़ी को कितने में खरीदा है। 

कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपे के लिए आर्सेनल को करीब 8 करोड़ यूरो का भुगतान करना पड़ा है। 

लिले के लिए पेपे दो साल तक खेले और क्लब के लिए 37 गोल किए एवं 18 असिस्ट दिए। 

वह हाल में समाप्त हुए अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स में अपने देश के लिए तीन बार मैदान में उतरे। 

उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। 
 

Full View

Tags:    

Similar News