मोबाइल ऐप से जान सकेंगे मल्टीलेवल पार्किंग में स्थान है या नहीं
सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में स्पेस है या नहीं इसकी जानकारी एक मोबाइल एप से मिल जाएगी;
नोएडा। सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में स्पेस है या नहीं इसकी जानकारी एक मोबाइल एप से मिल जाएगी। यह एप जल्द शुरू होने जा रहा है। प्राधिकरण व संचालन कंपनी द्वारा इस पर काम किया जा रहा है।
कयास लगाए जा महीने के अंत तक इस एप को लांच कर दिया जाएगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क अपलोड किया जा सकेगा। यही नहीं इस एप में पार्किंग में किराए के अलावा सेक्टर-18 में डेस्टीनेशन के जानकारी भी मिल सकेगी।
सेक्टर-18 में 3000 वाहनों की क्षमता की मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में यहा 900 वाहनों की पार्किंग की जा रही है। तीन महीने में सारी सुविधाओं के साथ पूरे छह फ्लोर पर पार्किंग शुरू कर दी जाएगी।
बताते चले कि सेक्टर-18 में पार्किंग स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू होने के बाद यहा वाहनों की लंबी कतार लगना आम होगा। इस कतार से बचने के लिए प्राधिकरण व संचालन कंपनी द्वारा एक एप लांच किया जा रहा है। इस एप के जरिए पार्किंग में स्थान है या नहीं इसकी जानकारी मिल सकेगी। हाल ही में प्राधिकरण में हुई एक बैठक में एप के प्रस्ताव को पास किया गया था। जाहिर है जल्द ही इस योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा।
पार्किंग के दरों को किया जा सकता है कम
सेक्टर-18 के व्यापारियों द्वारा पार्किंग दरों का विरोध किया जा रहा है। साथ ही संचालन कंपनी व निविदा को लेकर भी आपत्ति दायर की थी। लिहाजा अब दरो को कम करने को लेकर प्राधिकरण अधिकारियों व संचालन कंपनी के बीच बैठक होने जा रही है।
इसको लेकर मंथन किया जाएगा कि दरों को कितना कम किया जा सकता है। दरे घंटो के हिसाब से तय की जाए या फिर पूरे दिन के लिए। उधर, प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एग्रीमेंट के तहत दरे तय हो चुकी है। इसमे बदलाव नहीं किया जा सकता। ऐसे में यह मंथन कितना कारगर होगा व्यापारियों के हितो का कितना ध्यान रख जाएगा। इसका फैसला जल्द लिया जाएगा।