देश की सुरक्षा, देशवासियों के कल्याण का हरसंभव प्रयास करेंगे: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां अपना कार्यभार संभाल लिया और कहा कि वह देश की सुरक्षा और देशवासियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

Update: 2019-06-01 17:47 GMT

नयी दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां अपना कार्यभार संभाल लिया और कहा कि वह देश की सुरक्षा और देशवासियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

शाह ने दोपहर करीब 12 बजे नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण किया और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। 
बाद में शाह ने ट्वीटर पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज भारत के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला।

आज भारत के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला।

मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूँ।

देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूँगा। pic.twitter.com/4rKZW7sb6Z

— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2019


 

मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूँ। देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूँगा।”

शाह के गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के समय दोनों गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय वहां मौजूद थे। गृह सचिव राजीव गौबा ने उनका सवागत किया।

मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे। शाह को राजनाथ सिंह के स्थान पर यह जिम्मेदारी दी गयी है। शाह भाजपा के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह गुजरात के गांधीनगर सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News