जम्मू-कश्मीर में 50 सीटों का आंकड़ा पार कर सरकार बनायेंगे : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में वह 50 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का संकल्प लिया है;

Update: 2021-11-17 08:38 GMT

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में वह 50 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का संकल्प लिया है।

पार्टी की दो दिवसीय कार्यकारिणी के मंगलवार को समापन के अवसर पर यह संल्प लिया गया। कार्यकारिणी में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए यह विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 से ज्यादा सीटें हासिल कर केंद्रशासित प्रदेश में बिना किसी समर्थन के सरकार बनायेगी।

प्रदेश में अन्य पार्टियों के बड़े नेता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इन नेताओं का स्वागत करते हुए पार्टी उम्मीद जता रही है कि इससे जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत होगी।

पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि जिन नेताओं ने अपना पूरा जीवन पार्टी की प्रगति में अपना योगदान देते हुए समर्पित कर दिया, वे पार्टी के लिए बेहद खास है।

पार्टी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी का जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक से वादा है कि वह सरकार बनायेगी, जोकि एक ताकतवर सरकार होगी और जो हर क्षेत्र के साथ समानता एवं न्याय करेगी ताकि प्रदेश का कोई भी क्षेत्र पीछे नहीं छूट जाये।"

Full View

Tags:    

Similar News