सोमवार को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी : ट्रंप
कोरोना से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-06 02:17 GMT
वाशिंगटन। कोरोना से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
श्री ट्रंप ने डॉक्टरों से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें स्थानीय समयानुसार 1830 बजे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। हालांकि उनकी तबीयत को लेकर संशय बना हुआ है।
श्री ट्रंप ने कहा था, "कोरोना से डरने की जरुत नहीं है। इसे अपने जीवन पर हावी न होने दें। हमने ट्रंप प्रशासन के नेतृत्व में बेहतरीन दवाईयां तैयार की है। मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं जैसा 20 साल पहले करता था।"