वायु तूफान के असर से गुजरात के तटीय क्षेत्रों में व्यापक वर्षा

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु के दिशा बदल देने के कारण गुजरात तट से इसके टकराने का खतरा तो टल गया है पर इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे में राज्य के कुल 33 में से 26 जिलों के 114 तालुका में बरसात;

Update: 2019-06-14 12:52 GMT

गांधीनगर/राजकोट।  अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु के दिशा बदल देने के कारण तट से गुजरात इसके टकराने का खतरा तो टल गया है पर इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे में राज्य के कुल 33 में से 26 जिलों के 114 तालुका में बरसात हुई है और गिर सोमनाथ जिले के तलाला तालुका में तो आधे फुट यानी छह इंच से भी अधिक वर्षा दर्ज की गयी है।

कम से कम नौ तालुका में दो ईंच से 51 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है जबकि 30 में एक ईंच से अधिक। इतना ही नहीं, अब तक राज्य में मानसून का आगमन नहीं होने के बावजूद इस वर्षा के चलते केवल 24 घंटे में ही कुल मौसमी बरसात का डेढ़ प्रतिशत से अधिक दर्ज हो चुका है।

तलाला में 160 मिमी, सूत्रापाड़ा में 145 मिमी, जूनागढ़ के वंथली में 86 मिमी, मेंदरडा में 72 मिमी, मालिया में 69 मिमी, वेरावल में 60 मिमी, जूनागढ़ शहर और भावनगर केे तलाजा में 57 मिमी वर्षा हुई है।

मौसम विभाग ने आज भी राज्य के तटवर्ती इलाकों में कही कही भारी और मध्यम दर्जे की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।

Full View

Tags:    

Similar News