पहलवानों के सवालों पर क्यों चुप है मोदी ?
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवान पिछले सात दिनों से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं;
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवान पिछले सात दिनों से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं.....पहलवानों के साथ विपक्ष एकजुट है और उनके समर्थन में सरकार को घेरने की कोशिश में है.....आखिर क्यों बीजेपी सवालों से पीछे हट रही है?.....क्या ब्रिज भूषण सिंह को बचाने की कोशिश में है बीजेपी?
दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 7वें दिन भी जारी है.....एक तरफ जहाँ पहलवान अपनी मांगों को लेकर डट कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी और पीएम मोदी पहलवानों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं......अब सवाल सीधा पीएम मोदी पर है.....बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ नारा का देने वाले पीएम आज देश की बेटियों के आंसुओं से मुँह मोड़ रहे हैं......वजह सिर्फ पार्टी के नेता को बचाना है....मैडल जीतने पर भारत का मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ गर्व से फोटो खिचवाने वाले आज इस मामले पर एक दम ठंडे पड़े हुए हैं.....शुक्रवार 28 अप्रैल को सुनवाई में दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली पुलिस पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लेगी... सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस से बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत करने वाली नाबालिग लड़की को सुरक्षा देने की बात भी कही है... इसके साथ ही पहलवानों की सुरक्षा को लेकर हलफनामा दायर करने के लिए भी कहा है......एफआईआर दर्ज होने के बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह ने पहलवानों को लेकर तंज कसा है, उनका कहना है कि-
जब एफआईआर दर्ज हो गई तो खिलाड़ी क्यों धरने पर बैठे हैं - बृज भूषण सिंह,अध्यक्ष,कुश्ती महासंघ
ब्रिज भूषण शरण सिंह भाजपा में एक बड़े नेता हैं और सांसद भी..ऐसे में क्या बीजेपी उनके खिलाफ कोई कड़ा एक्शन लेगी.....या बचने की कोशिश करेगी.....7वें दिन तक लगातार पहलवानों के प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी और पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई.....एक तरफ जिधर जनता पहलवानों के साथ खड़ी दिखाई दे रही तो वहीं बीजेपी सवालों से पीछे हटती। विपक्ष भी लगातार पहलवानों के समर्थन में है और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह को घेरने में लगा हुआ है। पहलवानों की मांग है कि ब्रिज भूषण सिंह को उनके पदों से हटाया जाए ऐसे में बीजेपी को उनकी मांगों को सुनना चाहिए और ऐसे नेता को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।