व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स इस महीने आखिर में इस्तीफा देगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि व्हाइट हाऊस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैंडर्स इस महीने के आखिर में इस्तीफा देंगी;

Update: 2019-06-14 11:31 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि व्हाइट हाऊस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैंडर्स इस महीने के आखिर में इस्तीफा देंगी।

 ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘साढे तीन वर्षो की सेवा के बाद सारा हक्काबी सैडर्स इस महीने के आखिर में पद से इस्तीफा दे कर अपने घर क्षेत्र अर्कांसस जा रही है।

After 3 1/2 years, our wonderful Sarah Huckabee Sanders will be leaving the White House at the end of the month and going home to the Great State of Arkansas....

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 13, 2019


 

उन्होंने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उन्हें अर्कांसस के गर्वनर के रूप में देखना चाहते है।

ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद सैडर्स ने इस अवसर के लिए  ट्रंप का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति और अपनी नौकरी से प्यार करती हूं और वह अब अपने बच्चों के लिए घर जाना चाहती है।

 

Full View

 

Tags:    

Similar News