जहां-जहां हादसे हुए वहां भाजपा की सरकार, इनके मंत्री-विधायकों के बयान से देशवासी दुखी : प्रमोद तिवारी

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा, केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश और पुणे पुल हादसे को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस सरकार में जिस तरह से निजीकरण हुआ आज इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है;

Update: 2025-06-16 13:04 GMT

नई दिल्ली। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा, केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश और पुणे पुल हादसे को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस सरकार में जिस तरह से निजीकरण हुआ आज इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

कांग्रेस सांसद ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि एक बार जब बंगाल में पुल गिरा था तो पीएम मोदी ने कहा था कि बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार जाने वाली है। हाल की घटनाओं पर गौर करें तो अहमदाबाद, उत्तराखंड और पुणे में जो हादसे हुए, वहां प्रदेश में भाजपा की सरकार है। केंद्र में भी इनकी सरकार है, तो क्या मान लें कि इनकी सरकार जाने वाली है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पुणे पुल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति हमारी संवेदना है। पुल जर्जर था। लेकिन, जिस तरह से घटनास्थल पर सरकार के मंत्री, विधायक बोले रहे हैं उससे भारत के लोग दुखी हैं, मुझे भी बहुत पीड़ा हो रही है।

गलवान घाटी झड़प के पांच साल पूरे होने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं गलवान के उन वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने मां भारती की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

जाति जनगणना 2027 को लेकर केंद्र की ओर आधिकारिक अधिसूचना आज जारी होने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत की जनता को बधाई, इंडिया ब्लॉक को बधाई। कांग्रेस पार्टी के साथ राहुल गांधी को सलाम। राहुल गांधी ने हर मंच से सरकार को चुनौती दी थी। संसद में उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी आपकी सरकार को जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी। अगर आप नहीं करेंगे तो हम सरकार में आएंगे और इसे कराएंगे। सरकार को राहुल गांधी के सामने झुकना पड़ा। यह जीत राहुल गांधी के दृढ़ संकल्प की जीत है। भाजपा सरकार ईमानदार नहीं है, राजनीतिक रूप से बेईमान है। मैं कहना चाहता हूं कि यह जातिगत जनगणना तेलंगाना मॉडल पर होनी चाहिए।


Full View

Tags:    

Similar News