कमलनाथ बोले- मध्यप्रदेश में कहां हैं गोकुल ग्राम
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुुए कहा कि भाजपा सरकार में गौ माता के नाम पर झूठ बोला गया है;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-13 11:45 GMT
भोपाल, 13 फरवरी: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुुए कहा कि भाजपा सरकार में गौ माता के नाम पर झूठ बोला गया है और पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादे के बाद भी प्रदेश में कहीं गोकुल ग्राम नहीं हैं।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मौजूदा सरकार में गौ माता के नाम पर भी झूठ बोला गया है। भाजपा के घोषणापत्र में वादा किया गया था कि स्वदेशी नस्लों के संरक्षण और प्रचार के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय गोकुल मिशन की तर्ज पर 50 गोकुल ग्रामों का विकास अगले पाँच सालों में किया जाएगा। प्रदेश में ये गोकुल ग्राम कहाँ हैं?