सत्ता में आते ही किसान विरोधी तीनों कानूनों को करेंगे खत्म: सोनिया-राहुल
देश में इस समय जहां एक तरफ कोरोना अपना जाल फैला रहा है तो वहीं दूसरी ओर किसान सरकार के तानाशाही फैसलों के खिलाफ सड़कों पर हैं;
नई दिल्ली। देश में इस समय जहां एक तरफ कोरोना अपना जाल फैला रहा है तो वहीं दूसरी ओर किसान सरकार के तानाशाही फैसलों के खिलाफ सड़कों पर हैं। किसान देश की राजधानी दिल्ली में आकर सरकार के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं और सरकार से सीधा संवाद करना चाहते हैं लेकिन न तो सरकार इन देश के अन्नदाताओं की ओर ध्यान दे रही है और न ही उनकी मांगे मानने को तैयार है। आलम ये है कि राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक की सड़के जाम हैं। कहीं किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंके जा रहे हैं तो वहीं वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसी बीच आज शुक्रवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है। जी हां सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने साफ कहा है कि भविष्य में कांग्रेस जब भी सत्ता में आएगी उसका पहला काम हाल ही में पारित किसान विरोधी तीनों कानून को निरस्त करना होगा। जी हां उन्होंने कहा है कि केंद्र की सत्ता में आते ही हम इन किसान विरोधी तीनों कानूनों को फाड़ कर रद्दी की टोकरी में फेंक देंगे।
दरअसल आज कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष का देश के किसानों से ये ये वादा है कि सत्ता में आते ही इन तीनों किसान विरोधी कानूनों को खत्म करेगी। सुरजेवाला ने साफ कहा है कि कांग्रेस ने पहले दिन से ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए गए इन तीनों कानूनों का विरोध किया है। ये कानून देश के किसानों के लिए अभिशाप है क्योंकि ये उनके अधिकारों का हनन करते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार हैं वहां के किसानों के लिए सरकार नए कानून लेकर आएगी ताकि उनका शोषण न हो सके। रणदीप सुरजेवाला ने साफ कहा कि किसान अन्नदाता हैं। वह न तो किसी दल विशेष का होता हैं और न ही अपना स्वार्थ देखता हैं। किसान सभी का होता हैं और वह अपने परिश्रम से देश की जनता की भूख मिटाने का काम करता हैं। अंत में रणदीप सुरजेवाला ने साफ कहा कि कांग्रेस के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है और वो किसानों के अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी।