..रोशनी तब हो जब राशन मिले, अंधेरा भागे जब लालटेन जले : लालू

यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, “हम बिहारी मुश्किलों से डरते नहीं लड़ते हैं।

Update: 2020-04-05 22:29 GMT

पटना । चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आज रात नौ बजे नौ मिनट तक दीप जलाने के आह्वान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रोशनी तब हो जब राशन मिले, अंधेरा भागे जब लालटेन जले।

श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर शायराना अंदाज में कहा गया, “गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले डॉक्टर, नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले, करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले, प्रवासियों को परिवहन मिले, व्यापारियों को राहत पैकेज मिले, कोरोना की जानकारी मिले मरीज को फ्री इलाज मिले, गरीबों के घर चूल्हा जले, रोशनी तब हो जब राशन मिले, अंधेरा भागे जब लालटेन जले।”

वहीं, श्री यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, “हम बिहारी मुश्किलों से डरते नहीं लड़ते हैं। महामारी के दौर में, अव्यवस्था के शोर में जो भूख और परेशानी का अंधेरा सहने को मजबूर हैं। जो कोरोना योद्धा सरकारी उपेक्षा, संसाधनों और सुरक्षा उपकरणों के अभाव में भी लड़ रहे हैं। उनके हक की आवाज उठाते है, चलो लालटेन जलाते हैं।”
 

Full View

Tags:    

Similar News