व्हील ट्रॉली के नीचे आया मालगाड़ी का गार्ड, मौत
मालगाड़ी के एक गार्ड की शुक्रवार सुबह हावड़ा में एक व्हील ट्रॉली के नीचे आ जाने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 22:47 GMT
कोलकाता। मालगाड़ी के एक गार्ड की शुक्रवार सुबह हावड़ा में एक व्हील ट्रॉली के नीचे आ जाने से मौत हो गई।
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "मालगाड़ी के गार्ड, एस. जादव की ड्यूटी के दौरान हावड़ा जिले के बेलुर में व्हील ट्रॉली के नीचे आ जाने से मौत हो गई।"
प्रवक्ता ने कहा कि एक चिकित्सक, एंबुलेंस, क्रेन और ब्रेक-वैन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन जादव पहले ही मर चुके थे।
प्रवक्ता ने कहा कि घटना का कारण पता करने के लिए जांच का एक आदेश दे दिया गया है।