2 साल के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धि क्या रही: येचुरी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के केंद्र में आने के बाद पिछले दो साल के दौरान उनकी उपलब्धि क्या रही;

Update: 2017-03-20 11:21 GMT

हैदराबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के केंद्र में आने के बाद पिछले दो साल के दौरान उनकी उपलब्धि क्या रही।

तेलंगाना में माकपा की पांच महीने की पदयात्रा समाप्त होने के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि योजना आयोग के उन्मूलन के बाद देश में बहुत नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्तियां देने को तैयार नहीं है और आरएसएस तथा गौरक्षक दलितों पर हमले कर रहे हैं।

वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद कमजोर तबकों और अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़े हैं। माकपा नेता ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ अल्पसंख्यक और दलित विरोधी माने जाते हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश का कमान सौंपा गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News