संप्रग सरकार ने पंजाब के लिए क्या किया : सुखबीर सिंह
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जाखड़ अपनी सरकार से वायदे के अनुसार 90 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ करने को भी नहीं कर रहे;
गिदड़बाहा/मलोट। शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कांग्रेस की पंजाब प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ से जानना चाहा कि केंद्र की पिछली कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने गांधी परिवार के गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश के अलावा पंजाब तथा सिख समुदाय लिए क्या किया था।
श्री बादल ने कार्यकर्ताआें के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि श्री जाखड़ को पार्टी पद से हटाये जाने का इतना डर सता रहा है कि वह किसानों तथा सिक्खों की समस्याआें के बारे में बात करना ही भूल गये हैं।
उन्होंने कहा कि श्री जाखड़ पार्टी के किसान कर्ज माफी योजना के चेहरे बुध सिंह को भी भूल गये हैं और उन्होंने कभी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से यह पूछने की जरूरत नहीं समझी कि बुध सिंह का कर्ज क्यों नहीं माफ किया गया। इससे साबित होता है कि उनकी जनता के मुद्दे उठाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जाखड़ अपनी सरकार से वायदे के अनुसार 90 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ करने को भी नहीं कर रहे और पिछले दो सालों में 600 किसानों के आत्महत्या के बावजूद चुप्पी साधे बैठे हैं।
श्री बादल ने श्री जाखड़ को नसीहत दी कि वह गांधी परिवार की डुगडुगी बजाने के बजाय अपनी सरकार के कार्य पर ध्यान दें और मुख्यमंत्री से लोगों से किये वायदे पूरी कराने की कोशिश करें।