9 दिसंबर को कूचबिहार में ममता की जनसभा, चुनाव से पहले राजवंशी वोटरों पर नजर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 दिसंबर को कूचबिहार का दौरा करेंगी;

Update: 2025-12-01 04:45 GMT

ममता बनर्जी का कूचबिहार दौरा, 2026 चुनाव से पहले राजवंशी समुदाय को संबोधित करेंगी

  • कूचबिहार में ममता की ऐतिहासिक जनसभा, राजवंशी वोट बैंक पर फोकस
  • चुनाव से पहले उत्तर बंगाल में सक्रिय हुईं ममता, राजवंशी समुदाय को साधने की कोशिश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 दिसंबर को कूचबिहार का दौरा करेंगी। इस दौरान वह रास मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद में ममता बनर्जी जिले में एक प्रशासनिक बैठक भी कर सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला तृणमूल नेतृत्‍व पूरी तरह सक्रिय है। यह दौरा इसलिए अहम है क्योंकि यह राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है।

मुख्यमंत्री के आगामी दौरे के बारे में कूचबिहार जिला तृणमूल अध्‍यक्ष अभिजीत भौमिक ने कहा कि 9 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे कूचबिहार रास मेला मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक ऐतिहासिक जनसभा होगी। इसके लिए 1 दिसंबर सुबह 11 बजे जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाई गई है। 2 दिसंबर को शाम 5 बजे रवींद्र भवन में जिले की तैयारी को लेकर बैठक होगी।

उन्होंने बताया कि मीटिंग में पार्टी के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, सभी जिला समितियों के सदस्य, प्रखंड अध्‍यक्ष और पंचायत समिति अध्‍यक्ष मौजूद रहेंगे। नगर निगम के महापौर, उप महापौर, सभी पार्षद और वार्ड अध्‍यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2026 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले विशेष रूप से राजवंशी समुदाय के लोगों को संबोधित कर सकती हैं।

पश्चिम बंगाल में राजवंशी या कोच राजवंशी की आबादी लगभग 33 लाख से ज्‍यादा होने का अनुमान है, जो ज्‍यादातर कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों में बसी है।

उत्तर बंगाल में राजवंशी समुदाय के 30 प्रतिशत वोटर हैं और उन्हें कई विधानसभा सीटों पर एक अहम फैक्टर के तौर पर देखा जाता है।

Tags:    

Similar News