पश्चिम बंगाल: जीएसटी के विरोध में  मिठाई की दुकानें बंद

पश्चिम बंगाल में मिठाइयों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के विरोध में मिष्ठान विक्रेताओं की एकदिवसीय हड़ताल के आह्वान का आज व्यापक असर रहा

Update: 2017-08-21 15:13 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मिठाइयों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के विरोध में मिष्ठान विक्रेताओं की एकदिवसीय हड़ताल के आह्वान का आज व्यापक असर रहा। 

मिष्ठान विक्रेताओं ने मिठाइयों पर अधिकतम 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने को इस व्यवसाय के लिए खतरा करार दिया है।  उन्होंने जल्दी खराब हो जाने वाली सब्जियों, फल और मछलियों का हवाला देते हुए कहा कि जब इन वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में नहीं रखा गया है तो इसी श्रेणी में आने वाली बंगाली मिठाइयों पर जीएसटी क्यों लगाया गया है। 

हड़ताल के दौरान मिष्ठान विक्रेताओं ने एकत्र होकर 23 अगस्त से मैदान क्षेत्र में 72 घंटे की भूख हड़ताल करने का निश्चय किया। दुकान मालिकों ने भूख हड़ताल आंदोलन करने की अनुमति लेने के लिये अधिकारियों से मुलाकात 
भी की है। 

जीएसटी के अनुसार संदेश और रसगुल्ला पर पांच प्रतिशत जीएसटी, समोसा और कचौड़ी पर 12 प्रतिशत जीएसटी और सर्वाधिक 28 फीसदी जीएसटी चॉकलेट मिठाई पर लग रहा है। 

Tags:    

Similar News