पश्चिम बंगाल : कुंए में गिरने से 3 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में कुंए में गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-14 14:44 GMT
कोलकाता | पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में कुंए में गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई। कुंए के लिए गड्ढा खोदे जाने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंतेश्वर थाने के अंतर्गत आने वाले धेनुआ गांव में यह हादसा हुआ।
अधिकारी के अनुसार, पहले एक मजदूर जाकिर शेख शुक्रवार को नौ फुट गड्ढा खोदने के दौरान फंस गया, क्योंकि पास के दूसरे कुंए का पानी नए गड्ढे में भर गया।
दो अन्य लोग-फकीर शेख और लियाकत शेख मजदूर जाकिर शेख को बचाने गड्ढे में कूदे, लेकिन ये दोनों भी फंस गए और तीनों की मौत हो गई। गड्ढा फकीर शेख की जमीन पर खोदा जा रहा था।
तीनों पीड़ितों के शव बाद में निकाल लिए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।