पश्चिम बंगाल : सड़क हादसे में 1 शख्स की मौत, 1 घायल

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर महंगी स्पोर्ट्स कार के ओवरब्रिज की रेलिंग से टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई;

Update: 2018-06-04 00:13 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर महंगी स्पोर्ट्स कार के ओवरब्रिज की रेलिंग से टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कहा, "कार तेज रफ्तार से आ रही थी। एनएच-6 के ओवरब्रिज के साइड की रेलिंग से टकरा गई। यह हादसा हावड़ा के डोमजुर के पास सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। पीड़ितों को वाहन से निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।"

डोमजुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शिबाजी रे (43) कार चला रहा था। उसकी दुर्घटना में घायल होने से मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त की बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि कार की फोरेंसिक जांच की जाएगी। इस दुर्घटना से एनएच-6 पर यातायात जाम हो गया।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, कार रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई।

घटनास्थल के पास एक रेस्तरां चलाने वाले व्यक्ति ने कहा, "हम पांच मिनट के भीतर बचाने के लिए आ गए। एक महिला की हमने सहायता की, लेकिन चालक कार के अंदर फंसा था और उसको बाहर निकालने में घंटे भर लग गए।"

Full View

Tags:    

Similar News