सराईपाली  में विकास यात्रा में किया स्वागत 

महासमुन्द जिले के  सराईपाली में विकास यात्रा में पहुचे छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का सराईपाली आगमन के दौरान स्वागत किया गया

Update: 2018-05-29 14:25 GMT

पिथौरा।   महासमुन्द जिले के  सराईपाली में विकास यात्रा में पहुचे छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का सराईपाली आगमन के दौरान स्वागत किया गया।

ग्राम पंचायत लम्बर, सागरपाली , में  भाजपा के वरिष्ठ नेता , विदेश संपर्क विभाग के प्रभारी डी. सी. अनिता पटेल के नेतृत्व में विकास यात्रा में सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली  ग्रामो की महिलाओं द्वारा  एक रंग की साड़ीया पहन कलश यात्रा बच्चो द्वारा शिक्षा का अधिकार , हर बच्चा हो शिक्षित को बतलाते हुवे बैनर दिखा कर  छत्तीसगढ़ की परंपरा को बतलाते हुवे सुआ नृत्य , रावत नाचा करमा नृत्य , व फूलो की  वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।

Tags:    

Similar News