बिड़ला के राजस्थान पहुंचने पर किया गया स्वागत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार आज राजस्थान पहुंचे;

Update: 2019-07-06 14:32 GMT

जयपुर  । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार आज राजस्थान पहुंचे। 
अपने गृह जिला कोटा दौरे पर आये श्री बिड़ला सुबह करीब दस बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

हवाई अड्डे पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता तथा अन्य पार्टी नेताओं ने श्री बिड़ला का स्वागत किया। 
इस मौके श्री बिड़ला ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा जा रहे है और इस दौरान लोगों के उनका स्वागत सत्कार से वह अभिभूत है। 

इसके बाद वह सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना हो गए। कोटा जाते समय उनका रास्ते में भी जयपुर जिले में निवाई, बरौनी तथा टोंक जिले के देवली सहित कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया। उनके बूंदी पहुंचेने पर कई जगहों पर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News