बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा का दादरी विधान सभा में हुआ स्वागत
बहुजन समाजपार्टी लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा का दादरी विधान सभा में अलग-अलग स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया;
ग्रेटर नोएडा। बहुजन समाजपार्टी लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा का दादरी विधान सभा में अलग-अलग स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। तिलपता गांव में आदेश भाटी और मोहित खारी ने अलग-अलग स्थानों पर जनसभा कराई तथा कचेहड़ा और दुरराई में भी वीरेन्द्र डाढ़ा का जोरदार स्वागत हुआ।
इस मौके पर वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक ताकतें देश को तोड़ने का काम कर रही हैं, बहन मायावती ही इस प्रदेश का विकास कर सकती हैं। जबकि प्रदेश सरकार ने बिजली की कीमतें बढ़ाकर किसानों और आम जन का नुकसान किया है। जिसका जनता लोकसभा चुनाव में जबाव देगी।
इस मौके पर सूबेराम भाटी, सतीश कनारसी, सुन्दर चन्देल, भूपेन्द्र भाटी, सुदेश प्रधान, सुखवीर आर्य, उपदेश नागर,विपिन खारी, मोहित खारी, मनीष नागर, केशाराम प्रधान, महेन्द्र पहलवान, जसवीर नागर, तीनों गांवों में अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।