वजन त्यौहार मनाया गया
महिला बाल विकास विभाग भाटापारा द्वारा सुभाष वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित वजन त्योहार कार्यक्रम में बच्चों के बीच पहुच कर आज उनका वजन किये और उनके पोषण की जानकारी ली;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-12 13:45 GMT
भाटापारा। महिला बाल विकास विभाग भाटापारा द्वारा सुभाष वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित वजन त्योहार कार्यक्रम में बच्चों के बीच पहुच कर आज उनका वजन किये और उनके पोषण की जानकारी ली।
क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा और उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन अंतर्गत 9 नवम्बर 2017 से 18 नवम्बर 2017 तक वजन त्योहार का आयोजन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया है जिसमे आप सभी अपने बच्चों को पास के आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर उनके;बच्चेद्ध वजन का स्तर जानकर अच्छे पोषण की जानकारी प्राप्त कर सकते है।