उप्र में सप्ताहांत से जुड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे
उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के निर्देशों को मानने का फैसला किया है लेकिन बावजूद इसके राज्य में सप्ताहांत से जुड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-31 10:56 GMT
लखनऊ | उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के निर्देशों को मानने का फैसला किया है लेकिन बावजूद इसके राज्य में सप्ताहांत से जुड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे। उप्र सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में हर जगह स्वतंत्रता दिवस मनाने की छूट होगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
कंटेंमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्त तक जारी रहेंगे।
नॉन कंटेंमेंट जोन से हालांकि नाइट कर्फ्यू को हटा लिया गया है।
सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस दौरान हालांकि ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी।