दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। हल्की फुहारों से शुरू हुई बारिश ने कुछ ही देर में रफ्तार पकड़ ली;

Update: 2025-05-25 04:39 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। हल्की फुहारों से शुरू हुई बारिश ने कुछ ही देर में रफ्तार पकड़ ली और फिर देखते ही देखते शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हुई मूसलधार बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाई वहीं दूसरी ओर लोगों की आवाजाही पर भी असर डाला। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया था।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के अलावा 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News