गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना
देश के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहा और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-26 13:53 GMT
नयी दिल्ली। देश के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहा और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। दिल्ली में सुबह बादल छाये रहे और कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई यातायात पर असर पड़ा।
कोहरे के कारण 23 ट्रेन देरी से चल रही है जबकि एक ट्रेन का समय बदला गया है और तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम सुहाना रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान कल क्रमश: 20 डिग्री और 16 डिग्री रहने का अनुमान है। विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है।