जम्मू-कश्मीर में 8 जून तक हल्की बारिश के साथ मौसम शुष्क रहने के आसार

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है;

Update: 2025-05-31 13:11 GMT

जम्मू। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुयी। पुंछ, बारामूला, सांबा, जम्मू और कठुआ में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गयी।

इस केन्द्रशासित प्रदेश में आज हल्की बारिश, अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात, अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर तेज हवायें चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने सप्ताह भर का पूर्वानुमान घोषित करते हुये बताया कि एक और दो जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। चार से छह जून तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा और कुछ स्थानों पर दोपहर के समय हल्की बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं और सात और आठ जून को दोपहर के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। उन्होंने कहा,“ कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने के आसार हैं तथा भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर अचानक बाढ़ भी आ सकती है।”

 

Full View

Tags:    

Similar News