हमने मां नर्मदा का सच्चा सपूत खो दिया : शिवराज

मध्य प्रदेश से सांसद और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने मां नर्मदा का सच्चा सपूत खो दिया है;

Update: 2017-05-18 12:58 GMT

भोपाल।  मध्य प्रदेश से सांसद और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने मां नर्मदा का सच्चा सपूत खो दिया है।

दवे का नई दिल्ली में गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने ट्विटर पर कहा, "भाई अनिल दवे आरएसएस और भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता थे। उन्होंने अजीवन समर्पित भाव से सेवा की।"

भाई श्री @AnilMDave @RSSorg@BJP4India के सच्चे कार्यकर्ता थे। उन्होंने आजीवन समर्पित भाव से देश सेवा की।

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2017

एक अन्य ट्वीट में चौहान ने दवे के निधन को निजी क्षति करार देते हुए कहा, "अनिल दवे के रूप में देश ने एक सच्चा देश भक्त और मां नर्मदा का सपूत खो दिया है। इस क्षति की भरपाई कभी न हो सकेगी।"

आदरणीय श्री @anilmdave के रूप में देश ने एक सच्चा देशभक्त और माँ नर्मदा का सपूत खो दिया है। इस क्षति की भरपाई कभी न हो सकेगी।

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2017

Tags:    

Similar News