हम पश्चिम बंगाल सरकार के साम्राज्यवादी शासन में है : बिमल गुरंग​​​​​​​

जीजेएम सुप्रीमो बिमल ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर कहा कि उसी आंदोलन की तर्ज पर ममता बर्नजी सरकार के खिलाफ दार्जिलिंग छोड़ाे आंदोलन किया जाए;

Update: 2017-08-06 16:25 GMT

दार्जिलिंग। गाेरखा जन मुक्ति (जीजेएम) सुप्रीमो बिमल गुरंग ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आज लाेगों से आह्वान किया कि उसी आंदोलन की तर्ज पर राज्य की ममता बर्नजी सरकार के खिलाफ दार्जिलिंग छोड़ाे आंदोलन किया जाए।

श्री गुरंग ने यहां जारी एक बयान में कहा “ हम पश्चिम बंगाल सरकार के साम्राज्यवादी शासन में है और ऐसी सरकार को दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ देना चाहिए। जिस तरह अंग्रेजी सरकार ने हमें और भारतीय लोगों को दास बनाया और शोषण करते हुए अनेक अत्याचार किए ,उसी तरह पश्चिम बंगाल सरकार भी कर रही है तथा दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्रों,तराई और दुआर्स के लोगों को गुलाम बनाकर रखा है।”

उन्होेंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी हमारे लोगों को किसी तरह की कोई आजादी नहीं मिली है और हम अभी भी साम्राज्यवादी शासन में रह रहे हैं।

Tags:    

Similar News