हम सब गरीबी खत्म करने के दौर में: राष्ट्रपति
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमारे लोकतन्त्र की सफलता के लिए, मतदान करना हमारा एक पुनीत कर्तव्य;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-25 19:40 GMT
नई दिल्ली। 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, 26 नवंबर को, हम सब अपने ‘संविधान दिवस’ की सत्तरवीं वर्षगांठ मनाएंगे।
उन्होंने कहा, इसी साल हम बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा की 17वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। मतदान करना हमारा एक पुनीत कर्तव्य है।
उन्होंने कहा, हमारे महान गणतंत्र ने एक लंबी यात्रा तय की है। राष्ट्रपति ने कहा, मोबाइल फोन, इन्टरनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आया है, और हम सब गरीबी खत्म करने के दौर में हैं।
राष्ट्रपति ने कहा की इस सदी को भारत की सदी बनाने का अवसर है