जल मंत्री ने विधानसभा में किया दौरा
दिल्ली सरकार के जल मंत्री राजेन्द्र गौतम ने आज सीमापुरी विधानसभा में सुंदर नगरी वार्ड स्थित संत रविदास मन्दिर में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्यों को सहानुभूति पूर्वक सुना;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के जल मंत्री राजेन्द्र गौतम ने आज सीमापुरी विधानसभा में सुंदर नगरी वार्ड स्थित संत रविदास मन्दिर में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्यों को सहानुभूति पूर्वक सुना। उन्होंने मौजूद लोगों को आश्वासन दिया किउनका विधायक उनके लिए उपस्थित है और उनकी समस्याओं से अतिशीघ्र निजात दिलाऊंगा। इसके बाद वह सुंदर नगरी स्थित एच-ब्लाक में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जल मंत्री ने क्षेत्र की गलियों और नगर निगम के पम्प हॉउस का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद राजेंद्र गौतम वार्ड दिलशाद गार्डन पहुंचे जहां चल रहे नाले की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया जिसमे मंत्री गौतम ने सफाई बेहतर तरीके से करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए।