चारों तरफ भरा पानी, कैसे पहुंचे स्कूल
तत्कालीन सरकारों से लेकर वर्तमान सरकार तक विकास के वादों के अंबार लगाए जाते रहे हैं लेकिन हकीकत बिल्कुल विपरीत नजर आती;
रबूपुरा। तत्कालीन सरकारों से लेकर वर्तमान सरकार तक विकास के वादों के अंबार लगाए जाते रहे हैं लेकिन हकीकत बिल्कुल विपरीत नजर आती है। सरकारें अनेकों योजनाएं चलाकर जनता को लाभ पहुंचाने का हवाला देकर भरपूर रूपया लुटातीं है।
ऐसे ही सब पढ़े-सब बढ़े, सर्वशिक्षा अभियान, बच्चों को ड्रेस वितरण, खाना, आदि योजनाओं के नाम पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों रूपया लुटाया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी छात्रों का भविष्य संभालने की कोई गारंटी नहीं है। नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था विभागीय उदासीनता व सरकार के रहनुमाओं की उपेक्षा की शिकार हो रही है।
कहीं अध्यापकों की कमी तो कहीं स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव जैसी अनेकों समस्याएं हैं। जेवर विकास खंड में कस्बा रबूपुरा के मौहल्ला अंबेड़कर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय पिछले करीब दस वर्षों से ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहा है। स्कूल में शौचालय, बिजली, पानी आदि की सुविधा तो है ही नहीं साथ ही हल्की सी बारिश से उसके चारों ओर जलभराव हो जाता है। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को फिर देखने को मिला जब बुधवार को हुई जरा सी बरसात के बाद विद्यालय के चारों तरफ पानी-पानी हो गया और गुरुवार को स्कूल पहुंचे के प्रयास में छात्रा घंटो तक सड़क किनारे खड़े नजर आये। वहीं प्रधानाध्यापिका रीनू वर्मा के मुताबिक इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराते हुए निस्तारण की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।