वातारू नाकानो बने इसुजु मोटर इंडिया के अध्यक्ष
वातारू नाकानो ने हल्के व्यावसायिक और एसयूवी बनाने वाली कंपनी इसुजु मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2022-04-26 17:23 GMT
नयी दिल्ली : वातारू नाकानो ने हल्के व्यावसायिक और एसयूवी बनाने वाली कंपनी इसुजु मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उच्च प्रबंधन स्तर पर कई बदलाव किये गये हैं जिसमें श्री नाकानो को श्री तस्तुगुओ फेकुमुरा के स्थान पर यह नयी जिम्मेेदारी दी गयी है। इसके साथ ही श्री तोरू किशिमोताे को कंपनी का उप प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही श्री राजेश मित्तल को इसुजु इंजीनियरिंग बिजनेस सेंटर इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया है। श्री मित्तल इसके साथ ही इसुजु मोटर इंडिया के उपाध्यक्ष भी होंगे।