जर्जर सड़क को लेकर भूख हड़ताल की चेतावनी
घरघोड़ा प्रशासन से खराब पड़े सड़को व गड्ढो पर मछली पालन की अनुमति मांग कर सुर्खियों में रहे युवा नेता उस्मान बेग ने अब सोई हुई सरकार व प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का संकल्ले लिया;
घरघोड़ा। पिछले दिनों घरघोड़ा प्रशासन से खराब पड़े सड़को व गड्ढो पर मछली पालन की अनुमति मांग कर सुर्खियों में रहे युवा नेता उस्मान बेग व साथियो ने अब सोई हुई सरकार व प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का संकल्प ले लिया है।
कल उस्मान बेग व टीम ने स्थानीय प्रसाशन घरघोड़ा को ज्ञापन के माध्यम से चेताया है अगर दो दिवस में घरघोड़ा बाईपास, लैलूंगा रोड व छाल रोड के चौड़ीकरण के सूधारा हेतू कोई स्थायी रूप से हल या काम चालू नही कराया गया तो दो दिवस पश्चात 22 जुलाई से जय स्तम्भ चौक घरघोड़ा में एसडीएम व तहसील ऑफिस के सामने अनिश्चितकालींन भूख हड़ताल पर जाएंगे ।
जिसकी सूचना थाना घरघोड़ा में भी दे दी गयी है। सड़को की हालत पर प्रशासन के मौखिक समझाइस के दो दिन पश्चात भी कार्य शुरू न होने की वजह से आम जनों को काफी तकलीफ व मसक्कत का सामना करना पड़ रहा जिसको लेकर युवाओ व छात्रों द्वारा मीटिंग आयोजित करने के पश्चात आमजन के हित के लिए भूख हड़ताल में जाने का फैसला लिया गया तत्पश्चात एसडीएम घरघोड़ा को ज्ञापन के माध्यम से सूचना देदी गयी जिससे प्रसाशन में हड़कम्प व आमजनों द्वारा युवाओ व छात्रों के प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की जा रही है।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष व घरघोड़ा के युवा नेता उस्मान बेग ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मंत्री सासंदो के मौखिक आदेश के बाद भी हालात का सुधार न होना अपने मे एक चिंतनीय विषय है सड़क बिजली से लेकर रोजगार व आम जन के दैनिक व सभी मामलों में प्रसाशन व कमजोर व लाचार नजर आ रही है , आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार व प्रशासन युवाओ के जायज मांग पर क्या रुख अख्तियार करती है और कहा कि अगर काम 2 दिवस से पूर्व भी चालू हो गया तो आंदोलन को रोक लिया जाएगा पर अगर नही किया जाता है तो गाँधीवादी आंदोलन जारी रहेगा चाहे जान भी देना पड़े ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता व जिला अध्यक्ष उस्मान बेग, लीलाधर साहू, राजा खान, चिरंजीव यादव, सोनू खान, दया बेहरा , कैलास माली, अभिषेक पंडा, आबिद, उमेश साव, शिव ,मुकेश, संजय, पंकज , बालकृष्ण, हेमसागर,भानु समेत भारी संख्या में युवा व छात्र उपस्थित थे ।