विद्युत विभाग की चेतावनी, बकायेदार व बिजली चोर सरकारी दफ्तरों की खैर नही

बकायेदार निजी उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब विद्युत वितरण निगम ने बिजली के बकायेदार व बिजली चोर सरकारी दफ्तरों की ओर रुख किया;

Update: 2019-09-11 12:04 GMT

गाजियाबाद। बकायेदार निजी उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब विद्युत वितरण निगम ने बिजली के बकायेदार व बिजली चोर सरकारी दफ्तरों की ओर रुख किया है। विभाग के एमडी आशुतोष निरंजन की की ओर से जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र भेजा गया है, जिसमें ऐसे विभागीय दफ्तरों के खिलाफ वसूली की कार्यवाही के बात की है।

बता दें कि गत माह विद्युत निगम की टीम ने चेकिग के दौरान जनपद के करीब 40 से अधिक स्थानों पर प्रीपेड मीटर को बाइपास कर बिजली चोरी पकड़ी थी। इनमें अधिकांश पुलिस विभाग के अलावा सीडीओ कार्यालय, डीएम कंपाउंड, कलेक्ट्रेट कंपाउंड और विकास भवन के नाम भी शामिल थे।

इनमें दो किलोवॉट के कनेक्शन पर 10 किलोवॉट बिजली का उपयोग मिला था। इस सूची में डीएम कंपाउंड, एसएसपी कार्यालय, डीएफओ साइट कार्यालय, मधुबन बापूधाम, वाणिज्य कर चेक पोस्ट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण, सरकारी स्कूल, उपभोक्ता फोरम और कई पुलिस चौकियों के नाम शामिल हैं।

विद्युत चीफ इंजीनियर आरके राणा के अनुसार प्रीपेड मीटर लगने के बाद किसी भी विभाग ने मीटर रिचार्ज नहीं कराया। इसके अलावा सरकारी विभागों के कार्यालयों पर कई करोड़ का बकाया है, जिसके लिए जिलाधिकारी के अलावा विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर भुगतान कराने के लिए लिखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News