कालाबाजारी के आरोप मे गोदाम सील

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिला प्रशासन ने आज कालाबाजारी और हेराफेरी के आरोप मे एक सरकारी समेत दो खाद्यान्न के गोदामों को सील कर दिया गया

Update: 2017-07-09 20:34 GMT

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिला प्रशासन ने आज कालाबाजारी और हेराफेरी के आरोप मे एक सरकारी समेत दो खाद्यान्न के गोदामों को सील कर दिया गया।

जिलाधिकारी जे बी सिंह ने यहां बताया कि झंझरी प्रखंड के रानी बाजार के विपणन विभाग के सरकारी गोदाम से कालाबाजारी की मिली शिकायत पर पूर्ति विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की।

छापे के दौरान मौके पर मिली गड़बडी और अनियमितता के बाद विपणन विभाग के गोदाम और सरकारी खाद्यान्न मिलने पर एक निजी गोदाम को सील कर दिया गया।

गोदामों पर मौजूद कर्मचारी मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News