स्कूल में 7 वर्षीय छात्रा के ऊपर अलमारी गिरी, मौत

अंबेडकर नगर जिले के सलाउद्दीनपुर गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर एक कक्षा-2 की छात्रा के ऊपर लकड़ी की एक अलमारी गिर गई;

Update: 2020-01-22 17:45 GMT

अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर जिले के सलाउद्दीनपुर गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर एक कक्षा-2 की छात्रा के ऊपर लकड़ी की एक अलमारी गिर गई, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना लिया। घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

रपटों के मुताबिक, सात साल की पायल कक्षा-2 की छात्रा थी।

स्कूल खत्म होने के बाद, एक शिक्षक ने पायल को अलमारी में रखे गिलास को लाने के लिए भेजा। पायल ने अलमारी खोलने की कोशिश की और जैसे ही उसने उसे धक्का दिया, अलमारी उस पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शिक्षकों ने पायल के शव को हटा दिया और फर्श पर फैले खून को पोंछ दिया।

जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर अभिभावकों और ग्रामीणों को शांत कराया।

 

Full View

Tags:    

Similar News