विवाद में पड़ोसी की सिर पर वार कर हत्या

गोबर उठाने जैसे मामूली सी बात पर विवाद के बाद पड़ोसी ग्रामीण पिता-पुत्र ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधेड की हत्या कर दी;

Update: 2018-05-18 11:46 GMT

रायगढ़ । गोबर उठाने जैसे मामूली सी बात पर विवाद के बाद पड़ोसी ग्रामीण पिता-पुत्र ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधेड की हत्या कर दी। इस घटना में मृतक की पत्नी व पुत्र भी घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 

थाना घरघोड़ा के ग्राम कया गाडा बस्ती में निवासरत महेश गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 55 वर्ष की गांव के रमेश सा थी, रमेश सारथी की पत्नि और लड़का बोडू सारथी झगड़ा मारपीट कर ईट से सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये जाने की सूचना आज  थाना घरघोड़ा को प्राप्त हुआ है ।

घटना की रिपोर्ट मृतक की पत्नी सजई गुप्ता (उम्र 55 वर्ष) ने थाना घरघोड़ा में दर्ज कराया है । रिपोर्टकर्ता सजई गुप्ता बतायी कि आज  प्रात: 05 बजे अपने घर को लिपाई करने के लिये गोबर उठाने गयी थी तो मोहल्ला के रमेश सारथी की पत्नि इसके घर के सामने के गोबर को उठा रही थी जिसे हमारे घर के सामने का गोबर उठाने से मना की तो रमेश सारथी की पत्नि ने झगडा करने लगी उसी समय रमेश सारथी आ गया और इसे गाली गलौच करने लगा।

गाली गलौच की आवाज सुनकर सजई गुप्ता का पति महेश गुप्ता आया और झगडा मत करो बोला जिसे रमेश सारथी व उसका बेटा बोडू सारथी गाली गलौच कर ईंट पत्थर से सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिये । बीच बचाव करने आये महेश गुप्ता के लड़का एवं पत्नी को भी रमेश सारथी और उसके पत्नी, लडके ने डंडा, हाथ मुक्का से मारपीट किए। 

आहत महेश गुप्ता को उसके घरवाले  ईलाज के लिये घरघोडा अस्पताल में भर्ती कराये, जहां उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। रिपोर्टकर्ता श्रीमती सजई गुप्ता के रिपोर्ट पर  रमेश सारथी पिता बुढाराम सारथी, रमेश सारथी की पत्नि तथा बोडू सारथी पिता रमेश सारथी के विरूद्ध  धारा 302,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News