युनाइटेड से बदला लेना चाहते हैं वान गाल

नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के कोच लुइस वान गाल ने कहा कि वह इंग्लिश फुटबाल क्लब की ओर से प्रस्ताव के बाद ही अपना कोचिंग करियर शुरू करेंगे;

Update: 2017-12-19 00:05 GMT

एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के कोच लुइस वान गाल ने कहा कि वह इंग्लिश फुटबाल क्लब की ओर से प्रस्ताव के बाद ही अपना कोचिंग करियर शुरू करेंगे। गाल का कहना है कि उन्हें मैनचेस्टर युनाइटेड से बदला लेना है। 

पुर्तगाल के निवासी जोस मोरिन्हो को 66 वर्षीय वान गाल के स्थान पर टीम के कोच पद का कार्यभार सौंपा गया था। इस कारण युनाइटेड के साथ उनका तीन साल का करार समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया था। 

'गोल डॉट कॉम'की रिपोर्ट के अनुसार, वान गाल ने कहा, "मैंने अभी किसी भी क्लब का कोच नहीं हूं। अगर कोई इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मुझसे संपर्क करता है, तो ही मैं कोच पद का कार्यभार संभालूंगा। मुझे युनाइटेड से बदला लेना है।"

वान गाल के मार्गदर्शन में युनाइटेड ने 2015-16 सीजन में एफए कप का खिताब जीता था। 
 

Full View

Tags:    

Similar News