आरसीए के चुनाव के लिये मतदान शुरू

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिये आज सुबह नौ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो गया तथा अब तक 15 सदस्य मतदान कर चुके;

Update: 2019-10-04 10:58 GMT

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिये आज सुबह नौ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो गया तथा अब तक 15 सदस्य मतदान कर चुके हैं।

मतदान स्थल सवाई मान सिंह स्टेडियम में भारी पुलिस बल तैनात है तथा छह थाना क्षेत्रों की पुलिस सुरक्षा में लगी हुई है।
इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं जिनकेसामने रामप्रकाश चौधरी मैदान में हैं। 

चौधरी को कांग्रेस के विद्रोही नेता रामेश्वर डूडी का साथ बताया जा रहा है। चुनाव में 32 मतदाता अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

 गहलोत को विधानसभा अध्यक्ष एवं एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा0 सी पी जोशी का समर्थन है तथा उनके उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचन में डूडी ने रोड़े अटकाने के लिये रामप्रकाश चौधरी को मैदान में उतार दिया। श्री डूडी भी अध्यक्ष पद के दावेदार थे, लेकिन नागौर संघ को मतदान से बाहर करने के कारण उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। इस पर श्री डूडी के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल किया था तथा आज भी संघर्ष की आशंका के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। डा़ जोशी गुट ने भी अलग दांव खेलते हुए भाजपा के अमीन पठान को उपाध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले श्री डूडी ने चुनाव अधिकारी पर पक्षपात करने तथा चुनाव में सरकारी दखल का आरोप लगाया है।
Full View

Tags:    

Similar News