छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरण में मतदान
लोकसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2024-03-17 07:34 GMT
रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 मई को सात संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। इनमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर शामिल हैं।
राज्य की वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो 11 संसदीय सीटों में से नौ पर भाजपा का कब्जा है। वहीं, दो सीटें कांग्रेस के पास है।