कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी
कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया;
बेंगलुरू। कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "राज्य विधानसभा इमारत में ऊपरी सदन के चार उम्मीदवारों के चयन के लिए सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया।"
Voting underway at Vidhan Soudha in Bengaluru for four #RajyaSabha seats from #Karnataka pic.twitter.com/dwKsAPwwDc
चार राज्यसभा सीटों के लिए कुल पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से तीन सत्तारूढ़ कांग्रेस से, एक-एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) से हैं।
कांग्रेस के उम्मीदवारों में एल.हनुमनथैया, जी.सी.चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन हैं। भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर हैं, जो दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उनका पहला कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।
निवर्तमान राज्यसभा सांसदों बासवाराज पाटिल, रहमान खान और आर.रामकृष्ण और चंद्रशेखर की सेवानिवृत्ति की वजह से इन सीटों पर चुनाव कराए जाने जरूरी हैं।
225 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 122 विधायक हैं, जबकि भाजपा के 48 और जेडी-एस के 37 विधायक हैं।
यह चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 45 वोट जीतने की जरूरत है। कांग्रेस अपने दो उम्मीदवारों को आसानी से जिता सकती है जबकि उसके तीसरे उम्मीदवार के पक्ष में 37 वोट हैं और जीतने के लिए 13 और वोटों की जरूरी है।