पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए मतदान है जारी
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को राज्यसभा की पांच सीटों के लिए मतदान जारी;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को राज्यसभा की पांच सीटों के लिए मतदान जारी है। संसद के ऊपरी सदन में द्विवार्षिक चुनाव के लिए छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Kolkata: MLAs queue up at the state assembly to cast their votes for #RajyaSabhaElections, 5 seats are being contested from West Bengal. pic.twitter.com/ODHVpYYHPW
तृणमूल कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों को नामांकित किया है, जिनमें निवर्तमान सदस्य नदिमुल हक और पहली बार नामांकित सुभाशीष चक्रबर्ती, अबीर बिस्वास और शांतनू सेन हैं।
तृणमूल ने कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के प्रति भी समर्थन जताया है। तृणमूल कांग्रेस की रणनीतिक के मुताबिक, उनके चार उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होने के बाद पार्टी अपने अतिरिक्त वोट सिंघवी को वोट देगी।
माकपा के वरिष्ठ नेता रबिन देब भी मैदान में हैं। उन्हें वाममोर्चे का समर्थन प्राप्त है।