पांच राज्यों में मतदान हुआ खत्म, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

पांच राज्यों में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं;

Update: 2021-04-06 18:57 GMT

नयी दिल्ली। पांच राज्यों में मंगलवार को हो रहे मतदान के दौरान  5  बजे तक पश्चिम बंगाल में 78 प्रतिशत, असम में 82 प्रतिशत, केरल में 68 प्रतिशत, तमिलनाडु में 66 प्रतिशत और पुड्डुचेरी में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

चुनाव आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में अपराह्न 5 बजे  78 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां की 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता करेंगे।

असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए अपराह्न 1700 बजे 82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां कुल 79,19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। तमिलनाडु में 1700 बजे तक 66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। यहां 1700 बजे तक 60 फीसदी प्रतिशत मतदान हुआ। पुड्डुचेरी में अपराह्न 1700 बजे तक 68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां भी एक ही चरण में मतदान कराया गया। 

आपको बता दें कि अब पांचों राज्यों में चुनाव खत्म हो गए हैं। 6:30 बजे तक जनता ने अपना मत डाल दिया है। 
 

Tags:    

Similar News