मतदाता सूची में हुई छेड़छाड़ : केजरीवाल

दिल्ली की मतदाता सूची में नाम काटे जाने के आरोप लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब बताया कि मतदाता सूची में बहुत बड़े स्तर पर छेड़छाड़ की गई है;

Update: 2018-11-03 02:34 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की मतदाता सूची में नाम काटे जाने के आरोप लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब बताया कि मतदाता सूची में बहुत बड़े स्तर पर छेड़छाड़ की गई है। लगभग 10 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने इस पर उन्हें बताया कि 10 लाख वोट पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से कटे हैं तो वहीं 13 लाख नाम जोड़े भी गए हैं। 

केंद्रीय चुनाव आयुक्त से मीटिंग के बाद बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में मतदाता सूची में बहुत बड़े स्तर पर छेड़छाड़ की गई है। हमने अपने स्तर पर उनकी जांच की तो पता चला इस सूची से काटे गए ज्यादातर नाम उन लोगों के हैं जो या तो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं। आज भाजपा डरी हुई है इसीलिए वह अधिकारियों से मिलकर या उन पर दबाव बनाकर कभी तो ईवीएम मशीन में गड़बड़ी कर देते हैं तो कभी मतदाता सूची में गड़बड़ कर देते हैं। हमने चुनाव आयोग को नौ व्यक्तियों के नाम की एक लिस्ट दी जिनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए थे। जांच में पता चला कि बीएलओ ने घर बैठे  ही उनके नाम सूची से काट दिए। बीएलओ ने अपनी गलती स्वीकार की और दोबारा से इन लोगों के नाम मतदाता सूची में चढ़ाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मांग की है कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे हैं उन सभी के नामों की लिस्ट वेबसाइट पर डाली जाए, ताकि गलती से काटे गए लोगों के अधिकारी घर जाकर जांच पड़ताल करके उनके नाम दोबारा से मतदाता सूची में चढ़ा सके। उन्होंने दावा किया कि आयोग ने इस मांग को मंजूर किया। 

Tags:    

Similar News