मतदाता जागरूकता कार्यक्रम छपोरा में हुआ
पहले कलश यात्रा पूरे गांव की गलियों में निकाला गया फिर सभा गोष्टि किया गया;
तिल्दा नेवरा। तृप्ति समाज सेवी संस्था धमतरी के द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ग्राम छपोरा विकास खण्ड तिल्दा नेवरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गांव के युवा साथी बच्चे , व गणमान्य नागरिग उपस्थिति थे ! सरपंच , व पंच एवं अंचल के लोग भी पहुचे थे !
पहले कलश यात्रा पूरे गांव की गलियों में निकाला गया फिर सभा गोष्टि किया गया ! जिमसें वक्ता के रूप में मतदाता जागरूकता की जानकारी अनिल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष जीवन ज्योति रक्तदान समिति उपस्थित होकर जनता को निष्पक्ष मतदाता का अपना मत अपने विचार विवेक के साथ करे , आपका एक वोट से गांव व शहर देश की हित हो सकता है विकास हो सकता है और अगर आप गलत व्यक्ति को चुनते है तो विनास हो सकता है , उक्त बातें उद्बोधन में बोले ! कार्यक्रम में उपस्थित लोग प्यारी बालाराम लहरे सरपंच , गोपाल निर्मलकर पंच शोभाराम वर्मा पंच , राजू पाल विजय भट्ट , गोपाल वर्मा , खूबीराम वर्मा , संदीप वर्मा , यशवंत वर्मा भागबली वर्मा , गणेश वर्मा , भोला धीवर , शत्रुहन वर्मा , आदि उपस्थित थे !