वोडाफोन ने अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के साथ रेड प्रोटेक्ट प्लान उतारा
वोडाफोन इंडिया ने मंगलवार को अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के साथ भागीदारी में जीवन बीमा युक्त मोबिलिटी प्लान रेड प्रोटेक्ट को लांच किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-12 23:33 GMT
नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने मंगलवार को अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के साथ भागीदारी में जीवन बीमा युक्त मोबिलिटी प्लान रेड प्रोटेक्ट को लांच किया है। इसमें बीमा राशि 20 साल के मासिक किराए के बराबर होगी। कंपनी के मुताबिक, रेड प्रोटेक्ट प्लान उन पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा, जिनका मासिक प्लान कम से कम 499 रुपये है। इसके साथ उन्हें जीवन बीमा दिया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि यह योजना वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान का हिस्सा है तथा फिलहाल यह एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।