छात्र परिषद का गठन कर पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जीसस एण्ड मैरी कॉनवेंट स्कूल में छात्र परिषद का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया
ग्रेटर नोएडा। जीसस एण्ड मैरी कॉनवेंट स्कूल में छात्र परिषद का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य फादर सबास्टियन, मैनेजर फादर के.के. थॉमस तथा उपप्रधानाचार्या सिस्टर रूबीना ने विभिन्न पदाधिकारियों को बैज व सैशे पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के हेड ब्वाय का पद नौंवी कक्षा के छात्र गोपाल बाल्यान को तथा हेड गर्ल का पद दसवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा सिंह को दिया गया।
छात्रा प्रकृति राठी तथा छात्र हर्ष गोयल को विद्यालय के स्पोर्टस कैप्टन का पद दिया गया। संत कबीर हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन क्रमश: दिवाकर यादव व शिवानी सिंह, स्वामी विवेकानन्द हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन क्रमश: शान्तनु राणा व आस्था चौहान, सेंट पॉल हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन क्रमश: अंजली मिश्रा व अदिति खटाना तथा गुरू गोविंद सिंह हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन क्रमश: दिपांशु गौतम व वैष्णवी पाठक चुने गए।
इसके बाद हेडब्वॉय तथा हेड गर्ल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विद्यालय के विभिन्न सदनों के पदाधिकारी शानदार कदमताल करते हुए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए। अंत में प्रधानाचार्य ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।